लखीसराय, नवम्बर 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय से बाहर के बच्चों की पहचान हेतु बड़े स्तर पर गृहवार सर्वेक्षण चलाने का निर्देश जारी किया गया है। यह सर्वे 06 से 19 वर्ष आयु वर्ग के उन बच्चों को चिह्नित करने के लिए किया जा रहा है जो किसी कारणवश स्कूल से बाहर हैं या पढ़ाई अधूरी छोड़ चुके हैं। राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की अधिसूचना पत्रांक 5329 के आलोक में जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार 06-14 आ...