पूर्णिया, मई 20 -- हरदा। केनगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय अलीनगर वन में बीते 16 मई को पांच बच्चे की साइकिल चोरी हो गई। बच्चों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इसकी सूचना दी। बच्चों का कहना है कि प्रधानाध्यापक ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया। इसके बाद घटना की जानकारी बच्चों ने अपने-अपने अभिभावकों को दी। सभी अभिभावक पंचायत के सरपंच एवं मुखिया को इस बारे में बताया। शनिवार को पंचायत के सरपंच अजाउर रहमान एवं मुखिया प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से बताया कि विद्यालय से साइकिल होने के बाद भी थाना को सूचना नहीं दी गई है। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...