पाकुड़, जुलाई 21 -- प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सालदाहा में बीते 16 जुलाई की रात्रि विद्यालय के कमरे में लगे ताले को तोड़कर दो पंखा का चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्यामलाल टुडू ने रविवार शाम को थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। प्रधान शिक्षक ने आवेदन में उल्लेख किया है कि घटना के दिन विद्यालय संचालन होने के बाद विद्यालय बंद कर दिया गया था। दूसरे दिन 17 जुलाई को विद्यालय खोलने पर देखा कि विद्यालय के एक कमरे का ताला टूटा हुआ है। साथ ही उस कमरे से दो पंखा गायब है। विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने इसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया। आवेदन में उल्लेख किया है कि खोजबीन के कारण आवेदन देने में विलंब हुआ है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन ...