बगहा, जनवरी 15 -- नौतन। प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेख टोली में विगत रात्रि तीन चापाकल की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर लिया गया है। इस संबंध में विद्यालय के प्राध्यापक सुरेन्द्र राम नौतन थाने में आवेदन देकर पुलिस को बताया कि गुरुवार को जब विद्यालय खुला तो देखा गया कि विद्यालय से तीन चापाकल की चोरी हो गई है। चोरी की सूचना पर स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पैक्स अध्यक्ष और ग्रामीण पहुंचे। देखने के सभी ने यह निर्णय लिया कि प्रशासन को इसकी दिया जाए। आवेदन में यह भी बताया गया है कि पुर्व में भी विद्यालय से चापाकल और पंखा की चोरी हो चुकी है। प्राध्यापक ने प्रशासन से अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग किया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस जांच पड़ताल में जुट...