गंगापार, सितम्बर 1 -- भड़ेवरा बाजार स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज धरवारा में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित हुआ। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने विद्यालय की स्वच्छता, अनुशासन, हरियाली, समरसता, चरित्र निर्माण, समाज सेवा और समर्पण जैसे संकल्प लिए। कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के विद्यालयों में एक साथ मनाया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं महासंघ के प्रदेश महामंत्री डॉ. संतोष कुमार शुक्ल ने कहा कि विद्यालय केवल ज्ञान का केंद्र नहीं है, बल्कि यह नैतिक मूल्यों और चरित्र निर्माण की धुरी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की हर संपत्ति राष्ट्र की धरोहर है और उसकी सुरक्षा व सम्मान की जिम्मेदारी सभी की है। विद्यालय को एक तीर्थ की तरह मानना चाहिए, क्योंकि यह...