बोकारो, नवम्बर 15 -- दामोदा। चंद्रपुरा प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय झरना बस्ती के विद्यालय भवन में लगे ताड़ित चालक यंत्र की चोरी बीती रात कर ली गई। विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका आशा कुमारी ने तड़ित चालक चोरी होने की लिखित सूचना दुगदा थाना एवं विभाग को कर दी है। लिखित आवेदन में कहा गया है विद्यालय पहुंची तो तड़ित चालक का तार कटा हुआ पाया। इसके पूर्व 18 जुलाई को भी तड़ित चालक की चोरी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...