श्रावस्ती, मई 20 -- श्रावस्ती। भिनगा नगर के मोहल्ला सत्तीचौरा निवासी तेजस्वनी मिश्रा व स्मृति मिश्रा पुत्री अनमोल मिश्रा भिनगा के ही एक स्कूल में कक्षा सात व कक्षा चार की छात्रा हैं। अभिभावक दोनों छात्राओं का प्रवेश दूसरे विद्यालय में कराना चाहते हैं। लेकिन प्रधानाचार्य की ओर से टीसी नहीं दी जा रही है। इस पर छात्राओं ने मुख्यमंत्री के साथ ही जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। छात्राओं का कहना है कि उनकी फीस जमा होने के बाद भी विद्यालय से टीसी जारी नहीं की जा रही है। पिता को पैरालाइसिस होने की वजह से वह गंभीर रूप से बीमार रहते हैं। विद्यालय में टीसी मांगने पर अभद्रता की जा रही है और वहीं पढ़ने का दबाव बनाया जा रहा है। छात्राओं ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...