गोड्डा, नवम्बर 8 -- पथरगामा, संवाद सूत्र। प्रखंड के मध्य विद्यालय लौगाय में स्कूल का ताला तोड़कर खेल सामानों की चोरी कर ली गईl इसको ले कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिनय कुमार ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि 4 नवंबर को जब विद्यालय पहुंचा तो देखा कि खेल स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ हैl रूम का सामन इधर उधर बिखरा पड़ा हैl चोरी गए सामानों में बैट 4 पीस बॉल 6 पीस, फुटबॉल 10 पीस विकेट 6 पीस बाली बॉल 2 पीस कॉपी 100 पीस डेग 2 पीस थाली 60 पीस कडाही एक पीस शामिल है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...