मधुबनी, दिसम्बर 23 -- बाबूबरही। मैनापट्टी वार्ड एक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन के अधिकारियों को आवेदन देकर गुहार लगाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के वीरेंद्र उर्फ कुलई महतो, बिंदेश्वर महतो सहित अन्य असामाजिक तत्वों ने अवैध कब्जा कर मवेशी घर बना लिया है। वहीं पंचायत समिति सदस्य की अनुशंसा पर विद्यालय परिसर की घेराबंदी कराई जा रही है। ग्रामीण सुनील कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, बिहारी महतो सहित अन्य लोगों ने सीओ, बीडीओ, बीईओ समेत वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...