पीलीभीत, सितम्बर 6 -- दियोरिया। क्षेत्र के ग्राम घुरी खुर्द में ग्रामीणों ने विद्यालय विलय को लेकर प्रदर्शन किया। बच्चों को लगभग ढाई किमी पैदल चलकर दियोरिया बीसलपुर हाइवे को पार कर मकरंदपुर रोशन सिंह चौराहे से गांव मकरंदपुर रोशन सिंह के प्राथमिक विद्यालय जाना पड़ता है। जिससे अभिभावकों में सरकार की इस कार्य प्रणाली का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने बताया कि बच्चों कोविद्यालय विलय होने से काफी परेशानी बढ गई है, जिससे बच्चों को बरखेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत के गांव मकरंदपुर रोशन सिंह के प्राथमिक विद्यालय में विलय कर दिया गया है, जिसके कारण नौनिहालों को गांव से लगभग ढाई किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत के गांव मकरंदपुर रोशन सिंह दियोरिया बीसलपुर हाइवे को पार कर मकरंदपुर चौराहे से होकर विद्यालय जाना पडता है। जिससे नौनिहालों को जान का खतरा ब...