अलीगढ़, जुलाई 12 -- दादों, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर बबरोतिया स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं व ग्रामीणों ने विद्यालय में तैनात हेड मास्टर भीष्मपालसिंह व ग्राम प्रधान पूजा यादव के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। वहीं ग्रामीणों ने बताया हमारे गांव बबरोतिया में विद्यालय 40 साल पूर्व से बना हुआ है। वहीं माजरा हमीदपुर में जूनियर हाई स्कूल काफी समय पूर्व से बना हुआ है जो जर्जर हालत में खड़ा है। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय में तैनात हेड मास्टर भीष्मपाल ने स्कूल में पढ़ने वाले 54 छात्रों को जूनियर हाई स्कूल हमीदपुर में करीब 2 किलोमीटर दूर ले जाकर पढ़ाने की बात कही। वहीं बताया कि यह प्राथमिक विद्यालय अधिकारियों ने अब बंद कर दिया है। जूनियर हाई स्कूल मैं गांव के सभी बच्चे पढ़ेंगे। इतनी बात सुनते ही छात...