औरैया, जुलाई 8 -- औरैया, संवाददाता। स्थानीय पीतांबरा वाटिका में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संयुक्त कार्यसमिति की बैठक में विद्यालय युग्मन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर मंडल संगठन मंत्री श्रीओम चतुर्वेदी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की । जिला मंत्री पंकज तिवारी ने कहा कि अन्य जनपदों की भांति विद्यालय युग्मन में एक मानक निर्धारित हो कि 20 छात्र संख्या से कम के विद्यालय ही युग्मित किए जाएंगे।ब्लॉक अध्यक्ष भाग्यनगर धरम पाल सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से बेसिक शिक्षा अधिकारी मान्यता प्राप्त संगठनों के जिला पदाधिकारियों से बैठक लेते हैं, उसी प्रकार से बीईओ ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ब्लॉक की समस्याएं निपटाएं। ब्लॉक अध्यक्ष अछल्दा विनय शर्मा ने कहा कि एम डी एम हेतु खाद्यान्न वितरण समय से हो।ब्लॉक मंत्री भाग्यनगर राम पांडे...