बेगुसराय, फरवरी 17 -- बीहट। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सोमवार को बरौनी प्रखंड के केशावे कस्तूरबा विद्यालय की 100 बच्चियों को एचपीवी टीका लगाये गये। कैंप का उद्घाटन सीएस डॉ. अशोक कुमार व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गोपाल मिश्र ने किया। बरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. संतोष कुमार झा ने बताया कि बेटियों को बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन लगाया जाता है। मौके पर हेल्थ मैनेजर संजय कुमार, राजेश कुमार, सुधीर कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार, सोनू कुमार, एएनएम मीरा कुमारी, माधुरी कुमारी, वीणा कुमारी, आशा कार्यकर्ता वीणा देवी, निशा कुमारी, एचएम चन्द्रशेखर कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...