भागलपुर, अक्टूबर 12 -- तर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कहलगांव एनटीपीसी द्वारा एकचारी उच्च विद्यालय में सतर्कता एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम मानव संसाधन विभाग के सीएसआर, सतर्कता विभाग एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में ईमानदारी, पारदर्शिता, नैतिकता, भ्रष्टाचार उन्मूलन तथा डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने भ्रष्टाचार उन्मूलन विषय पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत करते हुए समाज में सत्यनिष्ठा, नैतिक आचरण एवं जिम्मेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान अपर महाप्रबंधक सतर्कता विभाग द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा एवं सतर्कता संबंधित जानकारी छात्रों को प्रदान की गई। जिसमें विद्यालय के सभ...