रामपुर, मई 18 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में इको क्लब का गठन किया गया। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने क्लब के मेंबर्स को बैच और शट्र्स भेंट की। साथ ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई । प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को हमें अपने विद्यालय तथा घर के आसपास वृक्षारोपण, ऊर्जा संरक्षण, कचरा प्रबंधन, पर्यावरण स्वच्छता कार्य करेंगे तथा दूसरों को भी यह कार्य करने के लिए जागरूक करेंगे। बताया कि इको क्लब का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर महेंद्र पाल सिंह, जगपाल सिंह, अतुल गुप्ता, रवि कुमार, सूर्य प्रकाश, अनीस अहमद, सुनीता यादव, अर्चना शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...