पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय इकबाल पार्षद टोला, मज़गामा, कसबा में बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन राजकीय सम्मान प्राप्त प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें मेडिकल टीम ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। शिविर में बच्चों की ऊंचाई, वजन और रक्तचाप की जांच की गई। साथ ही डॉक्टरों ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। शिविर का उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उनकी स्वास्थ्य जांच करना था। मेडिकल टीम में डॉ अभय एस बबलू , डॉ सुमित सुमन और मो. सज्जाद ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह दी। इस अवसर पर ज्योति कुमारी ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने क...