भागलपुर, अगस्त 9 -- मध्य विद्यालय जगदीशपुर में शुक्रवार को सावन महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने मां के हाथों में मेंहदी रचते हुए समाज में प्रेम का संदेश दिया। वहीं बच्चों ने राखी बांधकर विद्यालय में भाई-बहन के प्रेम का भी संदेश दिया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने राधा-कृष्ण और विभिन्न परिधान में झांकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम की झलकियों से विद्यालय का वातावरण सावन के रंग में रंग गया। प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बच्चों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...