भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के तत्वावधान में आयोजित पंच परिवर्तन की दृष्टि से नारी में ज्ञानशक्ति, आत्मशक्ति, संगठनशक्ति, नेतृत्वशक्ति, राष्ट्रशक्ति को पुष्पित एवं पल्लवित करने के उद्देश्य से शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर अजगैवीनाथधाम में सप्तशक्ति संगम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षा राधा कुमारी, संयोजिका कविता कुमारी, वक्ता स्मिता कुमारी, सोनम कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ। भारतीय संस्कृति पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ। जिसमें माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका पर शानदार प्रस्तुति सोनम कुमारी ने प्रस्तुत किया। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका राधा कुमारी ने कहा कि नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए हमें अपनी संस्कृति और मूल्यों ...