धनबाद, फरवरी 12 -- बाघमारा, प्रतिनिधि । माघी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में संत रैदास जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद सिंह पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सिनीडीह पंचायत, प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा एवं समिति सदस्य उत्तम गयाली द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना को प्रस्तुत करते हुए आचार्य सुधीर कुमार दास ने कहा कि गृहस्थ धर्म का पालन करते हुए सहज ईश्वर भक्ति हो सकती है। इसका ज्ञान संत रैदास के जीवन से लेना चाहिए। अपने उद्बोधन के क्रम में अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि यदि सच्चे मन से ईश भक्ति किया जाए तो परिस्थिति में रास्ते निकल आते हैं। इसका अनुपम उदाहरण संत रैदास का जीवन वृत्त है। इस अवसर पर विद्या विकास समिति, झारखंड द्वारा आयोजित प्रतिभा चयन परीक्षा में चयनित भैया -प्र...