लखीसराय, दिसम्बर 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत के प्रथम राष्ट्रपति, महान स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रनायक डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को बालिका विद्यापीठ, लखीसराय में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जिसमें बाल भवन एवं विद्या भवन की छात्राओं ने डॉ. प्रसाद के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान, सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और शिक्षा के प्रति समर्पण पर प्रभावी भाषण और प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या कविता सिंह तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा डॉ. राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। प्राचार्या ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद केवल भारत के प्रथम राष्ट्रपति ही नहीं, बल्कि शिक्षा, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और नैतिक मूल्यो...