रामगढ़, फरवरी 10 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके बाद कक्षा दशम के छात्रों को विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय समिति के सदस्य सोमर महली, पूर्व शिक्षिका अन्नपूर्णा ओझा, प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर मोहन, आचार्य अमित उपाध्याय, प्रदीप पाल ने छात्रों को परीक्षा में बेहतर रिजल्ट करने के लिए प्रेरित किया। समारोह का संचालन शिक्षक दिनेश प्रसाद ने की। जबकि किशन गंझू, सहजानंद मिश्र, अरविंद मिश्रा, रविंद्र सिंह, वरुण पांडेय, गोविंद प्रसाद, शंकर कुमार, मनीष कुमार, सुरेश राणा, अमित रंजन, नूतन मिश्रा, कुसुम महली, डोली कुमारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...