चाईबासा, दिसम्बर 10 -- मझगांव। मझगांव प्रखंड के प्रथामिक विद्यालय हल्दिया में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी अरोज मेरी लागुरी की देखरेख में कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांव के डाक्टर सोलमा सोरेंन फार्मासिस्ट अजय प्रधान ने यह स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के दौरान बच्चों में जन्मजात दोष, पोषण संबंधी कमियां, बीमारियां, विकास में देरी संबंधी बीमारियों की जांच की गई। ऊंचाई, वजन, कान और दांत समेत अन्य स्वास्थ्य परीक्षण इसके अतिरिक्त, बच्चों की ऊंचाई, वजन, कान और दांतों की जांच भी की गई। मासिक धर्म में गड़बड़ी, पेट दर्द, सिर दर्द, बाल कुष्ठ रोग और त्वचा संबंधी रोगों का भी परीक्षण किया गया। संबंधित रोगों के लिए मौके पर...