अमरोहा, नवम्बर 27 -- बछरायूं। यातायात माह के तहत क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। संचालन थानाध्यक्ष अमित तोमर ने किया। छात्राओं को यातायात नियम, सड़क सुरक्षा, हेलमेट, सीटबेल्ट आदि के प्रयोग समेत ट्रैफिक संकेतों के महत्व, ओवरस्पीडिंग के खतरे, मोबाइल फोन के प्रयोग से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया। यातायात जागरूकता को और प्रभावी बनाने को छात्राओं के बीच यातायात नियमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय की वार्डन भाग्यवती व स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...