गंगापार, मार्च 8 -- क्षेत्र के धरवारा स्थित जीएस अकादमी में विश्व महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम के दौरान कक्षा में उत्कृष्ट कई छात्राओं की मां को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही मौके पर महिलाओं के बीच अपने अधिकार कर्तव्य और परिवार को संजोकर आगे बढ़ाने जैसी बातों पर चर्चा के साथ-साथ नारी सम्मान के प्रति महिलाओं जागरूक किया गया। अकादमी की उप प्रबंधक नीतू सिंह ने कहा कि आज की बालिका भी कल की नारी है, और दो-दो घर परिवारों की आकांक्षाओं को संजोकर परिवार को आगे बढ़ाती हैं। इसके लिए खुद उसके अच्छे सेहत के अलावा उसे शिक्षित होकर संस्कार को संजोने की जरूरत है। इस मौके पर प्रबंधक विनय प्रताप सिंह समेत कई महिलाएं मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...