रायबरेली, अगस्त 9 -- शिवगढ़ संवाददाता। कंपोजिट विद्यालय में काकोरी दिवस मनाया गया। विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने हरी झंड़ी दिखाकर इसे रवाना किया। उन्होंने बताया कि नौ अगस्त 1925 को काकोरी में जिन महान क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश हुकूमत के खजाने पर कब्जा कर उस धन को आजादी की लड़ाई में लगाया था। उन्होंने राष्ट्रभक्ति की जो ज्वाला जलाई, उसका ही परिणाम है कि 1947 में देश आजाद हुआ। इस अवसर पर एडीओ समाज कल्याण स्वप्निल सिंह, एडीओ कृषक दिलीप सोनी, प्रधानाध्यापक राजेंद्र बाजपेई, सहायक अध्यापिका शिखा बाजपेई, सर्वेश कुमार, अंजू, मोहम्मद इमरान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...