भागलपुर, जनवरी 31 -- गोराडीह संवाददाता कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा मध्य विद्यालय जगदीशपुर में महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान कस्तूरबा विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित कर बापू के भजन का गान किया गया। वहीं मध्य विद्यालय जगदीशपुर मे विशेष चेतन सत्र में आर्दश वाक्य हे राम की आकृति निर्माण कर भी प्रार्थना की गई। प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि हम सदा बापू के मूल मंत्र सत्य और अहिंसा को आत्मसात कर आगे बढ़ते हैं और बढ़ते रहेंगे। मौके पर वार्डन सपना कुमारी, शिक्षिका वीणा कुमारी, प्रतिमा मिश्रा, शाहिना खातून, फूल कुमारी, पुष्पलता कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...