पाकुड़, जुलाई 30 -- महेशपुर। एसं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कैराछत्तर में बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. अंजनी कुमार भगत, मोहम्मद अफरोज अहमद एवं समीर खां के द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान छात्राओं को टिटेनस डिप्थीरिया का बूस्टर खुराक भी दिया गया। डाक्टर अंजनी भगत ने बताया कि छात्राओं का सर्दी, खांसी, बुखार, दस्त जैसे सामान्य रोगों के साथ-साथ अन्य प्रकार की बीमारियों की जांच की गई। जांच के उपरांत आवश्यकतानुसार सभी छात्राओं को नि:शुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी गई। जिससे वे अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सतर्क हो सके। बताया कि यह बालिकाओं के संपूर्ण स्वास...