उरई, अप्रैल 14 -- कालपी। कोतवाली क्षेत्र के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय उच्चीकृत छौंक में शनिवार शाम पुताई करते समय गिरने से पेंटर की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब काम खत्म होने के बाद पेंटर छज्जे से नीचे उतर रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उरई के नया रामनगर अजनारी रोड निवासी 28 वर्षीय दिनेश मामा के बेटे संदीप के साथ पुताई करता था। इन दिनों काम कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय उच्चीकृत छौंक में चल रहा था। शनिवार को दोनों पुताई कर रहे थे। पूरे भवन की पुताई होने के बाद आखिरी काम चल रहा था। देर शाम दिनेश दूसरी मंजिल पर चढ़कर रेलिंग की पुताई के लिए छज्जे पर उतर रहा था। तभी उसका हाथ फिसल गया और वह नीचे आ गिरा। संदीप व स्कूल लेखाकार रचना व वार्डेन रेवती कुमारी उसे इलाज के लिए तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर...