जहानाबाद, सितम्बर 24 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करवा बलराम में चोरी की घटना घटित हुई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपू रजक ने करपी थाने को दिए लिखित आवेदन में जिक्र किया है कि मंगलवार को छुट्टी के उपरांत विद्यालय में ताला लगाकर अपने घर चले गए थे।बुधवार को जब विद्यालय आए तो देखा कि कार्यालय का ताला तोड़कर नीचे गिराया हुआ है।अंदर देखने के बाद पता चला कि चोरों ने हाल फिलहाल अटेंडेंस के लिए मिला दो टैब के साथ ही दो पंखा , समर्शेबुल का स्टाटर, लाउडस्पीकर माइक सेट सहित मध्याह्न भोजन योजना की कई सामग्री चुरा ली गई है।विद्यालय प्रधान ने बताया है कि चोरी गई सामग्री का लागत मूल्य तकरीबन 10 हजार रुपए है।इधर विद्यालय में चोरी की घटना से कई तरह की सवाल उठने लगे है।इस घटना से शिक्षा विभाग भी सकते में है।

ह...