बुलंदशहर, जुलाई 8 -- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष मेरठ व जिला कोऑर्डिनेटर कांग्रेस शामली ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने स्थानीय विधायक के गांव बिरौली के जूनियर हाईस्कूल एवं उच्चतर विद्यालय परिसर में बारिश के चलते करीब 3 फिट अधिक जलभराव होने की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की है। समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञानेन्द्र राघव का आरोप है कि लगातार कई वर्षों से बरसात के दिनों में जलभराव हो जाता है। अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। अभिभावकों की सूचना पर मौके पर पहुंचे ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जलभराव होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अनूपशहर के खंड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायत कर अविलंब विद्यालय में समस्या को समाप्त कराने की मांग की है।...