गाज़ियाबाद, जुलाई 11 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित सेंट टेरेसा स्कूल में बच्चों ने शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाए। छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही, मातृभूमि के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस दौरान बच्चों ने पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य रेनू श्रीवास्तव और निदेशक विजय कुमार गुलाटी स्थित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...