रामपुर, मार्च 4 -- विकासखंड सैदनगर के कंपोजिट विद्यालय ढक्का हाजी नगर में प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय आय और योग्यता आधरित छात्रवृत्ति परीक्षा पास करने वाली कक्षा 8 की छात्रा नीरज कुमारी को विद्यालय के प्रधानाध्यापक और राज्य अध्यापक पुरस्कार शिक्षक दीपक पुंढीर ने सम्मानित किया। कक्षा 1 से 2 के मध्य आयोजित सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा एक में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान फूल बी, हिफ्ज नूर और ईरम तथा कक्षा 2 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान अक्सा, समद और इकरा में प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को विद्यालय की तरफ से प्रमाण पत्र और स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिकाएं और शिक्षक फाकेहा, पूनम पाल, श्यामलाल और कदीर ...