बेगुसराय, सितम्बर 18 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को उत्क्रमित माध्यमिक प्लस टू विद्यालय कोरियामा में सफाई अभियान चलाया गया। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र शामिल थे। इस अभियान का नेतृत्व प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार कर रहे थे। सबों ने मिलकर विद्यालय परिसर एवं आसपास के सड़क की सफाई की। साफ-सुथरा रहने से घर आंगन हो या सरकारी संस्थान हो उसका संस्कार ही अलग दिखने लगता है। साफ-सफाई रहने से इसका असर स्वास्थ्य और वातावरण पर भी पड़ता है। स्वस्थ शरीर और स्वस्थ वातावरण रहने से छात्रों को पठन-पाठन पर भी असर पड़ता है। मौके पर शिक्षक विनोद पंडित, अनुपम कुमारी, अमरजीत कुमार, चंदन कुमार, कंचन पोद्दार, नीलम कुमारी, दीपक कुमार, संगीता कुमारी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...