शामली, दिसम्बर 4 -- थाना भवन के होली मदर अकैडमी स्कूल में आयोजित कार्यशाला में बच्चों को सामाजिक ज्ञान के साथ-साथ माता-पिता वह परिवार के महत्व की जानकारी दी गई। गुरुवार को होली मदर एकेडमी विद्यालय में आयोजित कार्यशाला में बच्चों को माता-पिता के प्यार और उसके महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक संगीत गोयल ने बच्चो को बताया कि माता-पिता ही बच्चे के जीवन में सबसे पहले और सबसे प्रभावशाली व्यक्ति होते हैं, जो उन्हें भावनात्मक सुरक्षा, मार्गदर्शन और सही मूल्य सिखाते हैं, और उनके भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह कार्यशाला बच्चों को उनके जीवन में माता-पिता की भूमिका को समझने में मदद करने के लिए की गई थी। विद्यालय प्रबंधक संगीत गोयल, प्रधानाचार्य एके शर्मा, अध्यापकगण व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी ह...