अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़। आयुर्वेद दिवस पर नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) व नीमा वूमेन फोरम द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय पिखलोनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों की सेहत का परीक्षण हुआ। 150 बच्चों के खून की जांच हुई। विद्यालय परिसर में औषधीय पौधे रोपे गए। नीमा के सचिव डॉ. अमितेश गर्ग ने सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। नीमा वूमेन फोरम द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को ड्रॉइंग किट दी गई। निर्णायक मंडल में डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. अमितेश गर्ग, डॉ. अदीबुल व डॉ. काजल सिंह रहे। प्रथम स्थान शालू, द्वितीय स्थान स्वाति, तृतीय स्थान शिखा वचन व सांत्वना पुरस्कार कनक, सुमति व जानवी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र चौधरी, डॉ. वीएस सिसोदिया, डॉ. दीपक सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस...