सीवान, अक्टूबर 13 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के चैनपुर मुबारकपुर स्थित आकाश सेंट्रल स्कूल में रविवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षा के उपरांत अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य छात्रों के परीक्षा परिणामों और शैक्षणिक प्रगति को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच प्रभावी संवाद स्थापित करना था। बैठक में शिक्षकों ने प्रत्येक छात्र की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और अभिभावकों को यह सुझाव दिया कि वे घर पर बच्चों की पढ़ाई में किस प्रकार सहयोग कर सकते हैं। अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों द्वारा दी जा रही रचनात्मक प्रतिक्रिया की सराहना की। चर्चा में नियमित अध्ययन, उपस्थिति, असाइनमेंट समय पर पूर्ण करना तथा घर पर अभिभावकीय सहयोग जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया गया। विद्यालय के निदेशक मिथिलेश भारती ने कहा कि बच्...