आगरा, दिसम्बर 12 -- ब्लॉक क्षेत्र के कलियानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय क मर्ज किए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ गांव में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल बचाओ अभियान के तहत ग्रामीण, अभिभावकों, स्थानीय प्रतिनिधियों ने स्कूल परिसर में एकत्रित हो गए। यहां विद्यालय को मर्ज करने का विरोध किया। अभिभावकों ने शिक्षकों से बातचीत की और विभाग की मर्ज किए जाने की कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। विद्यालय को मर्ज करने के निर्णय को वापस लेने की मांग जिला प्रशासन से की। इस दौरान मनोज कश्यप, संतोष राजपूत, शिव शंकर, चंद्रवीर सिंह, तारा सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...