आजमगढ़, जून 25 -- सठियांव/शाहगढ़, हिंदुस्तान संवाद। ब्लाक संसाधन केंद्र सठियांव में बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई की बैठक हुई। इस दौरान 27 जून को बीएसए कार्यालय में होने वाले विरोध प्रदर्शन में शिक्षकों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई। इसके बाद शिक्षकों ने शासन द्वारा पचास से कम बच्चों वाले स्कूलों को मर्ज किए जाने का विरोध किया। संगठन अध्यक्ष प्रमोद लाल श्रीवास्तव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा छह से 14 वर्ष के बच्चों का मौलिक अधिकार है। विद्यालय को बंद करने से बच्चे अपने मौलिक अधिकार से बड़े पैमाने पर वंचित हो जाएंगे। ऐसे में प्राथमिक शिक्षा से बच्चों कों जोड़कर उनके मौलिक अधिकार की रक्षा करना हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है। इसके लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे। आज बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के लिए स्कूलों में और स...