बांदा, नवम्बर 18 -- बांदा। संवाददाता कमासिन ब्लाक क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बीरा में प्राथमिक विद्यालय के नए भवन का निर्माण चल रहा है। नथुवा, रामकुमार, मुकेश और सीतासरण आदि ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण के दौरान विद्यालय से सटे मुख्य सार्वजनिक रास्ते पर बने खड़ंजे को दबाकर पिलर खड़े किए जा रहे हैं। बताया कि कुछ महीने पहले बनी स्कूल की बाउंड्री वॉल भी कई जगह से फट चुकी है। बीएसए व जिलाधिकारी से जांच की मांग ग्रामीणों ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...