मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- सरैया। बहिलवारा गोविंद पंचायत अंतर्गत सिउरी गोपीनाथपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सरिता कुमारी पर पुराने विद्यालय भवन को तोड़कर ईंट, लकड़ी व अन्य सामान बेचने का आरोप लगा है। वार्ड सदस्या सह विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष भवानी देवी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ जिले के वरीय अधिकारियों से शिकायत की है। भवानी देवी ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने फर्जी शिक्षा समिति की बैठक कर पुराने जर्जर भवन को तोड़वाया और उससे निकले लाखों रुपये मूल्य के सामान को बेच दिया। वहीं, एचएम सरिता कुमारी का कहना है कि समिति की बैठक कर भवन का मलबा नीलामी के जरिए 20,500 रुपये में बेचा है। इधर, बीईओ मंजू कुमारी ने बताया कि जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...