पूर्णिया, फरवरी 13 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज वन पंचायत के चकमका स्थित प्लस टू विद्यालय के भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा है। उप सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार साह, गौरव आनंद, सरपंच प्रतिनिधि लुकमान अली, उप प्रमुख पंकज मंडल, लाल बाबा सहित अन्य ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को प्लस टू विद्यालय के भवन की छत ढलाई का कार्य में बीम नहीं दिया गया और ना ही सही साईज के सरिया का इस्तेमाल हुआ है‌। वहीं निर्माण में ईंट भी घटिया क्वालिटी का लगाया गया है। लोगों के विरोध करने पर जेई को बुलाया गया। तब तक में लगभग 80 प्रतिशन कार्य कर लिया गया था। मौके पर पहुंचे जेई अमरेश कुमार ने बताया कि छत ढलाई कार्य में 8 एमएम और 10 एमएम का सरिया दिया गया है। ग्रामीणों ने भवन निर्माण के उच्च स्तरीय जांच की मांग की...