भभुआ, अक्टूबर 6 -- चांद। कन्या मध्य विद्यालय चांद के रास्ते में बह रहे तीन फुट पानी से बच्चों को होने वाले खतरे को देख प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. शफीक ने स्कूल बंद कर सीओ को पत्र देकर मार्ग निर्देशन मांगा है। उन्होंने लिखा है कि तालाब के पश्चिमी पिंड से पानी आ रहा है। विद्यालय में 587 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। विद्यालय खोलना उचित नहीं होगा। अखंड हरिकिर्तन संपन्न, भंडारा आयोजित रामपुर। प्रखंड के अकोढ़ी जौहरी मां दरबार में रविवार को शुरू अखंड हरिकिर्तन सोमवार को संपन्न हो गया। इसके समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें काफी महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। हरिकिर्तन के मुख्य आयोजक मनोज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में गांव के हर वर्ग के लोगों का पूरा सहयोग मिला है। मुख्य सहयोगी के रूप में सुदामा राम, घनश्याम बिंद आदि थे।...