रामपुर, जुलाई 17 -- विद्यालय मर्ज होने के बाद विद्यालय को बंद करने गए स्टाफ को ग्रामीण और अभिभावकों ने विद्यालय को बंद करने से रोका और वहीं स्टाफ को विद्यालय के अंदर बंधक बनाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुधवार की सुबह क्षेत्र के ग्राम नब्बा नगला में स्थित प्राथमिक विद्यालय को बंद करने के लिए विद्यालय के स्टाफ पहुंचा था।सूचना पर ग्रामीण और अभिभावक विद्यालय पहुंच गए और बंद करने का विरोध जताया।इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उन्हें बंधक बना लिया और गेट पर धरने पर बैठ कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों की मांग थी कि वह अपने बच्चों को पड़ोस के गांव में पढ़ने नहीं भेजेंगे उनका कहना था कि छोटे-छोटे बच्चे गांव से 1 किलोमीटर दूर पैदल जाएंगे यदि रास्ते में उनके साथ कोई घटना दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। धरना प्रदर्शन ...