महाराजगंज, अगस्त 1 -- महराजगंज, निज संवाददाता। प्रदेश भर में प्राथमिक विद्यालयों की बंदी के विरोध में शिक्षा बचाओ अभियान ने आंदोलन को और तेज करने की रणनीति तय की है। बुधवार को जिला इकाई की बैठक में तय किया गया कि सरकार के भ्रामक दावों का जनजागरूकता और संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से विरोध किया जाएगा। शिक्षा बचाओ अभियान के संयोजक गोविन्द मिश्रा ने कहा कि स्कूलों की बंदी शिक्षा के अधिकार पर हमला है। बैठक में यह भी तय हुआ कि 15 अगस्त को सभी बंद स्कूलों में झंडारोहण कार्यक्रम होंगे, जिसमें बच्चों व अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। संगठन ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार बंद हुए सभी विद्यालयों को पुनः चालू नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में प्रियेश पांडेय, गौरव कुमार, विनीत सिंह, सूरज यादव, अरुण कन्नौजिया समेत कई सदस्य उपस्थित रह...