संतकबीरनगर, मार्च 24 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर।संतकबीरनगर जिले के खंड शिक्षा अधिकारी सेमरियावां आशीष कुमार सिंह ने कहा कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति एसएमसी के रूप में विद्यालय प्रबंधन में समुदाय की भागीदारी को सुनिश्चित करने तथा बढ़ावा देने के लिए प्रावधान किया गया है। वे ब्लॉक सभागार में आयोजित एक दिवसीय एसएमसी कार्यशाला के समापन के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए माता पिता समुदाय और अभिभावकों को कार्यक्रम तथा योजनाओं से जोड़ने एवं जागरूक करने की जरूरत है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर जफीर अली, जलालुद्दीन, फूल चंद,और असरारुल हक ने विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना, गठन, कार्यकाल एवं इसके कार्य सहित बालिका शिक्ष...