रामपुर, नवम्बर 7 -- गुरूवार को कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान मैसर जहां की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढाने पर जोर देते हुए विद्यालय में स्वच्छता, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, शिक्षण कार्य की नियमितता और विद्यालय की भौतिक सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सादिया जावेद ने निपुण कार्य योजना ,कंपोजिट ग्रांट एवं अन्य मदों के शत प्रतिशत उपभोग के संबन्ध में चर्चा की। शिक्षक हेमंत कुमार ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन व इको क्लब एक्टीविटीज के प्रशिक्षण के संबन्ध में जानकारी दी।बैठक में छत्रपाल सिंह,पूनम,रूचि,हसीब अहमद,ममता वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...