अलीगढ़, जुलाई 9 -- अलीगढ़। सख्ती के बाद भी परिषदीय विद्यालयों में स्टाफ लापरवाह बना हुआ है। चंडौस विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को ताला लगा मिला। स्टाफ गैरहाजिर था। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्टाफ का वेतन काटने की संस्तुति की है। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बीएसए को भेजी आख्या में कहा है कि प्राथमिक विद्यालय इमलहरा में एआरपी कल्पना राघव सुबह नौ बजे गई थीं। विद्यालय बंद मिला। यहां कार्यरत प्रधानाध्यापक विकास सारस्वत, सहायक अध्यापक रामपाल, कुलदीप कुमार, शिक्षा मित्र रीनू कुमारी, स्वरंजन सारस्वत अनुपस्थित थे। उन्होंने स्टाफ का एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर आवश्यक कार्रवाई की संस्तुति की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...