दरभंगा, अगस्त 12 -- कुशेश्वरस्थान। प्रखंड मुख्यालय सतीघाट स्थित नंद किशोर उच्च विद्यालय सतीघाट के सहायक शिक्षक की बाइक विद्यालय परिसर से चोरी हो गई। इस बाबत शिक्षक शौकत अली ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में शिक्षक श्री अली ने कहा है कि गत पांच अगस्त को अपनी बाइक विद्यालय परिसर में लगाकर शैक्षणिक कार्य में व्यस्त हो गया। शाम में छुट्टी होने पर घर जाने के लिए निकला तो बाइक गायब थी। थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...