गौरीगंज, जुलाई 21 -- संग्रामपुर। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय साकरमाना पट्टी के परिसर में बड़ी-बड़ी घांस उगी हुई हैं। झाड़ियां विद्यालय की चहरदीवारी को घेरे हुए हैं। वहीं विद्यालय परिसर जलभराव से कीचड़ हो गया है। जलनिकासी नालियां बजबजा रही हैं जिसमें मच्छरों की पैदावार बढ़ रही है। विद्यालय के अध्यापकों का कहना है कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम चल रहा है। लेकिन इसका प्रभाव इस विद्यालय पर नहीं दिख रहा है। इस विद्यालय में साफ सफाई तो दूर अभी तक बजजाती नालियां भी साफ नहीं की गई हैं। दवा भी नहीं छिड़काई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...