मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- औराई। मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के बसुआ गांव स्थित बुनियादी विद्यालय परिसर में शुक्रवार को हुई आमसभा का ग्रामीणों ने विरोध किया है। इसको लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन कुमार शर्मा ने डीएम, डीइओ, बीईओ एवं विधायक को पत्र लिखा है। बताया कि बिना अनुमति के मुखिया प्रह्लाद कुमार ने वार्ड 8 एवं 9 के सदस्य सत्यदेव ठाकुर एवं वार्ड प्रतिनिधि चंदन कुमार के साथ आमसभा की है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रेरणा कुमारी ने बताया कि आमसभा के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है। वहीं, मुखिया ने बताया कि कचरा प्रबंधन के लिए आमसभा का आयोजन किया गया था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण स्थगित करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...